हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जानिए पिथौरागढ़ में कैसे फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त  ना ही मिला खाना  ना ही थी लाइट  सुनसान गांव में लकड़ियां जलाकर बिताई रात

जानिए पिथौरागढ़ में कैसे फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त, ना ही मिला खाना, ना ही थी लाइट, सुनसान गांव में लकड़ियां जलाकर बिताई रात

12:11 PM Oct 17, 2024 IST | editor1
Advertisement

केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के लिए बुधवार की रात काफी कठिन रही। उनके हेलीकॉप्टर की पिथौरागढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई जिसके बाद उन्हें पूरी रात ऐसे गांव में बितानी पड़े जहां बिजली तक नहीं थी और नहीं उस गांव में उनकी मदद के लिए कोई इंसान मौजूद था।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद राजीव कुमार ने अपने सहयोगी के साथ बंद पड़े एक घर का ताला तोड़ा और उसमें रात बिताई। ठंड होने की वजह से वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ पूरी रात आग जलाकर बैठे रहे।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था। सुबह 3:00 बजे के करीब गांव में रहने वाले लोगों ने रेस्क्यू टीम उन तक पहुंचाई। जिस गांव में राजीव कुमार पूरी रात रुके थे वह 15 हजार फीट की ऊंचाई पर था। रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद राजीव कुमार समेत अन्य सभी लोगों को सुरक्षित मुन्यियारी लाया गया।

खराब मौसम की वजह से कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार को मौसम काफी खराब था जिसकी वजह से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर को मुनस्यारी के आलम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हैलीकॉप्टर में उनके साथ इस दौरान राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे। यह हेलीकॉप्टर मिलम की ओर जा रहा था।

सैटेलाइट फोन से पायलट ने बताई थी लोकेशन

राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग जिस गांव में कराई गई वह एक पहाड़ी इलाका था और पूरा सुनसान भी था। ऐसे में मोबाइल फोन से किसी से भी बात कर पाना संभव नहीं था। ऐसे में हेलीकॉप्टर के पायलट के सैटेलाइट फोन की लोकेशन के आधार पर रेस्क्यू टीम राजीव कुमार के पास भेजी और उनके साथ रुके लोगों तक गुरुवार सुबह तीन बजे के करीब पहुंची थी।

Advertisement
×