Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हल्दुचौड़ स्थित गांव देवरामपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर एक मीटिंग हुई जिसके बाद तो पक्षो के बीच काफी विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस गोलाबारी में कोई चोटिल नहीं हुआ।
पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, ये घटना मंगलवार को ग्राम देवरामपुर के प्राइमरी स्कूल में हुई, जहां पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी।
मीटिंग में सस्ते गल्ले की दुकान को दो हिस्सों में बांटने को लेकर राजू पांडे और मोहित जोशी के बीच काफी बहस हो गई। जब कैलाश उन्होंने समझने की कोशिश की तो उनका गुस्सा और बढ़ गया और वे मारपीट पर उतर आए।
कैलाश चंद्र ने बताया कि बैठक समाप्त होने के बाद जब वह अपनी दुकान के सामने खड़े थे, तब मोहित जोशी, राजू पांडे और अन्य चार युवक तीन कारों में आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने पथराव भी किया और असलहे से चार राउंड फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और फायरिंग करने वाले 6 लोगों को पकड़ लिया और उनकी कर को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती और गंभीरता से लिया जाना चाहिए।