हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में जन्माष्टमी कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा मित्र प्रसंग ने मोहा मन

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में जन्माष्टमी कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा मित्र प्रसंग ने मोहा मन

03:50 PM Aug 26, 2024 IST | editor1
Advertisement

Krishna Sudama friend episode captivated the mind in Janmashtami program organized at Gyan Vigyan Children Academy Hawalbag

Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2024— ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Advertisement


इस मौके पर विद्याय के छात्र छात्राओं के द्वारा अध्यापकों के मार्गदर्शन  पर कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भगवान कृष्ण की भिन्न भिन्न मुद्राएं प्रस्तुत कर  राधा कृष्ण ,कृष्ण सुदामा के अगाध प्रेम प्रेम का चित्रण किया गया। आकर्षक झांकी और कृष्ण सुदामा मित्र प्रसंग ने सभी का मन मोह लिया।

Advertisement


इस अवसर बच्चों द्वारा क्षेत्र में सुंदर झांकी निकाली गई इस अवसर पर हुए कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया गया, प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने सभी का आभार व्यक्त कर बच्चों के पठन पाठन उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सद्बुद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर रश्मि पंत , पीयूष धोनी, गीता मुस्युनी ,मुकेश कुमार , ममता जोशी , विमला मेहता , माया बिष्ट , हेम सती , गीता नेगी , जीवन सिंह , लता बिष्ट,भगवती बिष्ट आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, स्टॉफ के कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :