ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में जन्माष्टमी कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा मित्र प्रसंग ने मोहा मन
Krishna Sudama friend episode captivated the mind in Janmashtami program organized at Gyan Vigyan Children Academy Hawalbag
अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2024— ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विद्याय के छात्र छात्राओं के द्वारा अध्यापकों के मार्गदर्शन पर कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भगवान कृष्ण की भिन्न भिन्न मुद्राएं प्रस्तुत कर राधा कृष्ण ,कृष्ण सुदामा के अगाध प्रेम प्रेम का चित्रण किया गया। आकर्षक झांकी और कृष्ण सुदामा मित्र प्रसंग ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर बच्चों द्वारा क्षेत्र में सुंदर झांकी निकाली गई इस अवसर पर हुए कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया गया, प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने सभी का आभार व्यक्त कर बच्चों के पठन पाठन उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सद्बुद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर रश्मि पंत , पीयूष धोनी, गीता मुस्युनी ,मुकेश कुमार , ममता जोशी , विमला मेहता , माया बिष्ट , हेम सती , गीता नेगी , जीवन सिंह , लता बिष्ट,भगवती बिष्ट आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, स्टॉफ के कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।