For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जून में होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम की डेट एनटीए ने की घोषित  अब इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
Oplus_131072

जून में होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम की डेट एनटीए ने की घोषित, अब इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

03:05 PM Jun 08, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

यूजीसी नेट जून दो हजार पच्चीस के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस बार जो छात्र एग्जाम देने वाले हैं उनके लिए जरूरी जानकारी आ गई है। एनटीए की तरफ से अब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें बताया गया है कि परीक्षा पच्चीस जून से उन्तीस जून तक करवाई जाएगी। इस बार कुल पिचासी सब्जेक्ट्स की परीक्षा होगी। ये एग्जाम कंप्यूटर के जरिए लिया जाएगा मतलब ये पूरी तरह ऑनलाइन होगा।

Advertisement

परीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। हर स्टूडेंट को ये पता होना जरूरी है कि उसका एग्जाम किस दिन है और किस समय है।

Advertisement

एग्जाम सिटी की जानकारी देने वाली स्लिप परीक्षा से दस दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि चूंकि एग्जाम पच्चीस जून से शुरू हो रहा है तो चौदह या पंद्रह जून को छात्रों को अपने शहर की जानकारी मिल जाएगी। इससे पहले से तैयारी करना आसान हो जाएगा और ट्रैवल प्लान भी बन जाएगा।

Advertisement

जहां तक एडमिट कार्ड की बात है तो ये परीक्षा से चार दिन पहले मिल जाएगा। जैसे अगर आपकी परीक्षा पच्चीस जून को है तो इक्कीस जून के आसपास आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को मिल सकता है। एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो वाला आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी है नहीं तो परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड या एग्जाम सिटी की स्लिप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। वहां जाकर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जो लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर कैप्चा भरना होगा। इसके बाद आप अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Advertisement

छात्रों को सलाह है कि समय पर सारी जानकारी चेक करते रहें ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो।

Advertisement