मकान मालिक ने पत्नी के साथ अफेयर होने के शक पर किराएदार को जिंदा दफनाया 7 फीट गहरे गड्ढे में, आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के रोहतक में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आ रही है। जहां व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के चलते अपने किराएदार को न केवल किडनैप किया बल्कि उसके बाद उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया।
यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी लेकिन पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका शव भी बरामद कर लिया है।
हरदीप नाम के व्यक्ति को जब यह पता चला कि उसका किराएदार जगदीप जो रोहतक में योग शिक्षक था, उसका उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है तो उसने गुस्से में जगदीप का अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफनाकर हत्या कर दी।
जगदीप के लापता होने के बाद, उसकी पत्नी ने 3 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने जगदीप के कॉल रिकॉर्ड की जांच की, तो उन्हें हरदीप और उसके दोस्त धर्मपाल पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या के बारे में सब कुछ बता दिया।
हालांकि हत्यारे पुलिस के शिकंजे में आ चुके थे लेकिन सब का पता नहीं चल पाया था आखिर में 24 मार्च को पुलिस ने सब बरामद कर लिया और हत्या की पुष्टि की।कुलदीप सिंह, अपराध जांच एजेंसी के प्रभारी ने कहा, 'हमने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।' यह मामला रिश्तों में छिपी घृणा और रहस्यों की ओर इशारा करता है। एक व्यक्ति के संदेह ने एक निर्दोष की जिंदगी को समाप्त कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।