अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

Upnl उपनल में निकली बंपर नौकरियां

12:13 PM Apr 08, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरियां तलाश रहे बेरोजगारों के लिए है। दरअसल उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, उपनल ने आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों का विवरण जारी किया है। जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल के अंतर्गत
अल्मोड़ा शहर में The executive engineer 132 K V Sub station Almora में गनमैन के एक पद,
नैनीताल जिले में स्थित District Eco and Statics office Nainital में GIS Technician के एक पद, कैंट बोर्ड नैनीताल में गनमैन के एक पद, Registrar General High court Uttarakhand Nainital में Legal Translator के 10 पदों, district judge nainital में stenographer के 6 पदों तथा उधमसिंह नगर जिले में स्थित
The executive engineer maintenance khatima में गनमैन के एक पद पर नियुक्ति होनी है। इसी के साथ गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत UJVNL Dharasu Power House, Chinyalisaur, Uttarkashi में सिक्योरिटी गार्ड के 3 पदों पर नियुक्ति होनी है।

Advertisement

इन पदों हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता और संबंधित कार्यानुभव रखने वाले पूर्व सैनिक, Ex service men, पूर्व सैनिकों के आश्रित, Ex service men Dependents और पूर्व उपनल कर्मचारी, उपनल कार्यालय के माध्यम से यथाशीघ्र संपर्क करते हुए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आरक्षण संबंधी सूचना आदि के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.upnl.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें। साथ ही नजदीकी उपनल सहायता केंद्र जैसे गढ़ी कैंट, देहरादून अथवा पीलीकोठी, हल्द्वानी में भी संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement