For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
latest job update   यहां भी निकली नौकरियां

Latest job update - यहां भी निकली नौकरियां

09:28 PM Apr 22, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर उत्तराखंड राज्य योजना आयोग, नियोजन विभाग विश्वकर्मा भवन चतुर्थ तल, सचिवालय परिसर देहरादून की ओर से है। आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए सूचित किया गया है कि राज्य योजना आयोग, नियोजन विभाग, कार्यालय में स्थापित GIS Cell Geographic Information System के संचालन हेतु रिक्त पदों को आउटसोर्स सेवायें Open Market से अनुबन्ध के आधार पर नियुक्त किया जाना है।

Advertisement

इस सम्बन्ध में निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से नियत कालिक नियुक्ति हेतु केवल ऑनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Advertisement

विज्ञापन के अनुसार GIS Specialist के एक पद हेतु न्यूनतम Remote Sensing and G I S में एम एस सी, P G diploma in R S and GIS with three year experience रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को एक लाख रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

Advertisement

Manager Information technology के एक पद हेतु भी Remote Sensing and GIS में एम एस सी, P G diploma in R S and GIS with one year experience रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को पचास हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

वहीं GIS Technician के दो पदों हेतु भी Remote Sensing and GIS में एम एस सी, P G diploma in R S and GIS योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को पच्चीस हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों हेतु आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

उपरोक्त सभी पदों पर नियुक्तियां पूर्ण रूप से अनुबन्ध के आधार पर 3 वर्ष हेतु की जायेगी, जिसे कभी भी समाप्त किया जा सकता है। पदों के सापेक्ष समायोजन का कोई भी प्राविधान नहीं है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच Scrutiny के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में आवेदक को पृथक रूप से सूचित किया जायेगा।आवेदनकर्ता को साक्षात्कार के समय अपनी शैक्षिक योग्यता, अधिमानी योग्यता तथा व्यावसायिक योग्यता व आयु का मूल प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

सेतु आयोग राज्य योजना आयोग, नियोजन विभाग, उत्तराखण्ड शासन को किसी भी अपूर्ण अस्पष्ट सूचनाओं की दशा में आवेदन पत्र को निरस्त करने तथा जाँच Scrutiny करने पर अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा और इसके लिए कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा। आवेदक को चयन उपरान्त 20 दिन के अन्तर्गत कार्यभार ग्रहण करना होगा वहीं साक्षात्कार में बुलाये गये अभ्यर्थियों को कोई यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।

इन पदों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, योग्यता, शर्तें तथा निर्देश सेतु, राज्य योजना आयोग की वैबसाइट www.setu.uk.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है वहीं आवेदन पत्र ऑनलाईन फार्म के माध्यम से दिनांक 15 मई, 2025 सांय 5 बजे तक संलग्नकों, प्रमाण-पत्रों सहित प्राप्त किये जायेंगे। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Advertisement