राजा रघुवंशी की हत्या में उलझी साजिश की परतें, मेडिकल जांच में सोनम के गर्भवती होने की आशंका से बढ़ी जांच एजेंसियों की चिंता
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब सोशल मीडिया से लेकर पुलिसिया हलकों तक सब कुछ उथलपुथल में है। एक तरफ शादी के वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं तो दूसरी तरफ सोनम रघुवंशी को लेकर शिलॉन्ग पुलिस की टीम गाजीपुर से रवाना हो चुकी है। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। जब सोनम को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया तो वहां जो कुछ भी सामने आया उसने केस को और उलझा दिया।
सोमवार को सोनम की मेडिकल जांच हुई जिसमें डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। वो सदमे में है और काफी तनाव में भी दिख रही है। इसी बीच जो रिपोर्ट सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी वो थी प्रेगनेंसी टेस्ट की रिपोर्ट। डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि यह रिपोर्ट क्लियर नहीं है और अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता। डॉक्टरों की टीम ने सलाह दी कि एक हफ्ते बाद अल्ट्रासाउंड किया जाए। इस बात ने जांच एजेंसियों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। क्योंकि अगर सोनम सच में प्रेगनेंट निकली तो पूरा केस एक नई दिशा में जा सकता है।
गाजीपुर में सोनम की मेडिकल जांच तीन महिला डॉक्टरों की एक खास टीम ने की। उन्होंने सोनम की शारीरिक और मानसिक हालत का बारीकी से आकलन किया। जांच के दौरान सोनम बेहद कमजोर लग रही थी। वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं थी और उसे एनर्जी ड्रिंक और जूस दिए गए ताकि वह थोड़ा सामान्य महसूस कर सके।
जब सोनम की प्रेगनेंसी रिपोर्ट क्लियर नहीं निकली तो डॉक्टरों ने कहा कि शुरुआत में टेस्ट कई बार सटीक रिजल्ट नहीं देता इसलिए दोबारा जांच जरूरी है। इसी वजह से सोनम की मेडिकल रिपोर्ट अब जांच एजेंसियों के लिए और भी संवेदनशील बन गई है। क्योंकि अगर बाद में पता चलता है कि वह गर्भवती है तो फिर यह सवाल उठना लाजमी है कि बच्चा किसका है और क्या इस प्रेगनेंसी का कनेक्शन हत्या से भी जुड़ा हो सकता है।
जैसे ही मेडिकल की प्रक्रिया पूरी हुई वैसे ही शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम को अपनी कस्टडी में ले लिया और अब उसे मेघालय ले जाया गया है। वहां उससे हत्या के पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले सोनम करीब सत्रह दिन तक गायब रही और फिर गाजीपुर में दिखाई दी जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड ली। अब शिलॉन्ग में उससे पूछताछ होगी और पुलिस इस पूरे मामले की एक-एक परत खोलने की कोशिश करेगी।
पुलिस को शक है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। जिस दिन हत्या हुई उस दिन सोनम और राजा शिलॉन्ग में हनीमून पर थे। पुलिस का दावा है कि पहले से तय प्लान के तहत राजा की हत्या की गई। इस केस में पहले ही चार और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो पेशेवर सुपारी किलर बताए जा रहे हैं।
अब जांच के सामने कई सवाल हैं। क्या सोनम सच में गर्भवती है और अगर हां तो पिता कौन है। क्या उसकी प्रेगनेंसी का इस हत्या से कोई लेना देना है। क्या उसकी मानसिक हालत जांच को प्रभावित करेगी। इन सब सवालों के जवाब अब सोनम की अगली पूछताछ में सामने आ सकते हैं। उधर सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर लगातार चर्चाएं कर रहे हैं और हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।