इस दिवाली पर अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग ने अभी से तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविंद्र डोबरियाल के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने सभी अग्निशमन केन्द्रो को पहले से ही तैनात रहने के लिए निर्देश दिए हैं।किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने वाली घटना से निपटने के लिए यह तैयारी शुरू कर दी गई है। दिवाली पर पटाखों के चलते अग्निकांड की घटना काफी होती हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनंदन का कहना है कि अतिरिक्त फायर टेंडर की तैनाती भी की गई है।संवेदनशील क्षेत्र और बाजारों में फायर टेंडर की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थानों पर दमकल और पानी के टैंकर 24 घंटे तैनात रहेंगे और यह भी बताया जा रहा है कि फायर स्टेशनों पर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।बताया कि पटाखों से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न कॉलोनियों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। जिसमें आमजन को पटाखों का सुरक्षित उपयोग और आग से बचाव के तरीके समझाए गए हैं।संवेदनशील इलाकों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाले बाजारों, रिहायशी इलाको और गोदाम के आसपास भी निगरानी बढ़ाई गई है।एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दीवाली पर्व के लिए फायर विभाग की तैयारियां पूरी हैं। दीवाली पर्व के लिए खड़खड़ी, ज्वालापुर, कनखल, बहादराबाद और बीएचईएल सेक्टर चार पर फायर की एक एक यूनिट की तैनाती की गई है। साथ ही दो मोटरसाइकिल को बैक पैक सेट के साथ रनिंग स्थिति में रखा गया है।