अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में दिवाली 2024 के लिए इन कर्मचारियों की छुट्टियां की गई रद्द

03:53 PM Oct 28, 2024 IST | editor1
Advertisement

इस दिवाली पर अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग ने अभी से तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविंद्र डोबरियाल के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने सभी अग्निशमन केन्द्रो को पहले से ही तैनात रहने के लिए निर्देश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement

किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने वाली घटना से निपटने के लिए यह तैयारी शुरू कर दी गई है। दिवाली पर पटाखों के चलते अग्निकांड की घटना काफी होती हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनंदन का कहना है कि अतिरिक्त फायर टेंडर की तैनाती भी की गई है।

Advertisement

Advertisement

संवेदनशील क्षेत्र और बाजारों में फायर टेंडर की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थानों पर दमकल और पानी के टैंकर 24 घंटे तैनात रहेंगे और यह भी बताया जा रहा है कि फायर स्टेशनों पर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

बताया कि पटाखों से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न कॉलोनियों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाए गए हैं। जिसमें आमजन को पटाखों का सुरक्षित उपयोग और आग से बचाव के तरीके समझाए गए हैं।

संवेदनशील इलाकों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाले बाजारों, रिहायशी इलाको और गोदाम के आसपास भी निगरानी बढ़ाई गई है।

एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दीवाली पर्व के लिए फायर विभाग की तैयारियां पूरी हैं। दीवाली पर्व के लिए खड़खड़ी, ज्वालापुर, कनखल, बहादराबाद और बीएचईएल सेक्टर चार पर फायर की एक एक यूनिट की तैनाती की गई है। साथ ही दो मोटरसाइकिल को बैक पैक सेट के साथ रनिंग स्थिति में रखा गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article