अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

डीएलएसए (DLSA)की ओर से विभिन्न विद्यालयों में लगाए गए विधिक जागरुकता शिविर

08:48 PM Aug 13, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Legal awareness camps organized by DLSA in various schools

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2024- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से अल्मोड़ा के विभिन्न दूरस्थ विद्यालयों में विधिक जागरुकता शिविर लगाए गए।

Advertisement


प्राधिकरण सचिव सुश्री शचि शर्मा द्वारा दूरस्थ क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या, अटल उतकृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या , राजकीय प्राथमिक विद्यालय दन्या व राजकीय महाविद्यालय दन्या में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व जागेश्वर धाम में लगे श्रावणी मेले में विधिक स्टाल का निरीक्षण किया गया।

Advertisement


इस दौरान निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकें भी वितरित की गई । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस मौके पर उपस्थित छात्र- छात्राओं को नालसा(वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2016, वरिष्ठ नागरिकों के माता-पिता के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007, बच्चों के अधिकारों,साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर स्टोकिंग ,नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 एवं सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम आदि विषयों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रेषित उत्तराखण्ड के खिलाड़ी, गीतकार व सिनेमाजगत के कलाकारों द्वारा नशे के दुष्परिणामों के विषय पर जागरुकता हेतु बनी विडियो भी छात्र- छात्राओं को दिखाई गई व किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख संरक्षण) अधिनियम,2015 के पम्फलेट भी वितरित व चस्पा किए गए।

Advertisement


इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिविर में विद्यालयों के अध्यापकगण व पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या, यमुना प्रसाद व विजय कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article