Almora: Legal information given to the students of Hotel Management Institute अल्मोड़ा:उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में राजकीय होटल मैनेजमेंट प्रबंध संस्थान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री शचि शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अनैतिक मानव तस्करी,पॉश अधिनियम,साईबर क्राईम्स,साईबर बुलिंग, निशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता, नालसा टोल - फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, महिलाओं के कानूनी अधिकार, नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,यातायात के नियम,सड़क सुरक्षा के नियम,मोटर वाहन अधिनियम, स्वच्छता तथा वृक्षों का महत्व आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं Anti drug campaign की विडियो भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिखाई गयी। शिविरों में उक्त संस्थानों के अध्यापकगण एवं पैरा लीगल वालिंटियर शोभा लोहनी व हेमा लोहनी उपस्थित रहे।