For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बगड़धार में खाई में कार गिरने से liu के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

बगड़धार में खाई में कार गिरने से LIU के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

11:40 AM Mar 24, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

आगरा खाल चौक की प्रभारी आमिर खान का कहना है कि दोपहर करीब 12:45 कर चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बगड़धार में कार दुर्घटना होने की सूचना मिली।

Advertisement

सूचना मिलने के बाद एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पुलिस आपदा प्रबंधन व फायर की टीम मौके पर पहुंची।

Advertisement

कार सड़क से लगभग 150 से लेकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। दुर्घटना में टिहरी अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Advertisement

वह कार में अकेले ही सवार थे, जो अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे। मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

Advertisement
Tags :
×