For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हरिद्वार के गांव में तेज धमाका  चारों ओर फैला धुआं  दो की हालत गंभीर

हरिद्वार के गांव में तेज धमाका, चारों ओर फैला धुआं, दो की हालत गंभीर

02:34 PM Apr 14, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

हरिद्वार जिले के धनपुरा गांव में सोमवार को हुए एक जोरदार धमाके ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। अचानक हुए इस धमाके की आवाज सुनते ही गांव के लोग दहशत में आ गए और मौके पर दौड़ पड़े। विस्फोट इतना तेज था कि कुछ देर के लिए चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमाका थिनर के डिब्बों से छेड़छाड़ के दौरान हुआ, जो कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति के पास रखे गए थे।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान मुस्तफा और दिलशाद के रूप में हुई है। दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब जिले में इस तरह के धमाकों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले गाजीवाली और पिरान कलियर क्षेत्रों में भी इसी तरह के धमाके हो चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए थे। इन घटनाओं ने जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया है और अब ज्वलनशील पदार्थों की बिक्री व भंडारण पर सख्त नजर रखी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement