Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती में रिक्त पदों की जानकारी देने के बाद विभाग अधियाचन नहीं भेज रहे हैं, जिसकी वजह से राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन नहीं जा पा रहा है।
जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव व सचिवों को पत्र भेजकर तत्काल अधियाचन उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
बता दें कि प्रदेश में लोअर पीसीएस की आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। तब से लेकर अभी तक युवा लगातार नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। लगातार शासन में पत्राचार भी कर रहे हैं। मामले में कार्मिक विभाग के स्तर पर लगातार विभागों से रिक्तियां व उनके अधियाचन मांगे जाते रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी करते हुए कहा कि एक सप्ताह का समय देने के बावजूद विभागों के स्तर से अधियाचन नहीं भेजे गए। लिहाजा, शाम तक सभी विभाग अपने अधियाचन भेज दें।
अधियाचन आने के बाद ही लोअर पीसीएस भर्ती का संयुक्त अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। जिसके बाद आयोग इसका अध्ययन करके जो भी कमियां होंगी, उन्हें दूर कराएगा। इसके बाद ही भर्ती निकलेगी।
कितने पद हैं रिक्त
नायब तहसीलदार-36, युवा कल्याण अधिकारी-04, आबकारी निरीक्षक-05, उप कारापाल-14, कर अधिकारी-एक, पूर्ति अधिकारी-36, विपणन अधिकारी-05, श्रम प्रवर्तन अधिकारी-एक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक-02, गन्ना विकास निरीक्षक-05, खांडसारी निरीक्षक-03