नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों के लिए काफी राहत भरी है। एलपीजी सिलेंडर आज से 14 रुपए 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना ही नहीं बल्कि पूरे देश में हुआ है।एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को ही मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।दिल्ली से पटना तक कितना हुआ सस्तादिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला Indane का एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था। नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था।मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राइसवहीं अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद की जाए तो साल 2025 के पहले दिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह आज भी 892 रुपए 50 पैसे का ही मिल रहा है। दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर के रेट 1 अगस्त से यही बने हुए हैं। आज एक जनवरी को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।साल 2024 ऐसे बदले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट1 दिसंबर 1818.501 नवंबर 18021 अक्टूबर 17401 सितंबर 1691.501 अगस्त 1652.501 जुलाई 1646.001 जून 1676.001 मई 1745.501 अप्रैल 1764.501 मार्च 1795.001 फरवरी 1769.501 जनवरी 1755.50