लखनऊ पुलिस ने क्राइम हिस्ट्री शीटर कमलेश तिवारी का किया एनकाउंटर, इस बदमाश की पूरी हिस्ट्री जान चौंक जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया गया है। इस बार राजधानी में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। लखनऊ के जानकीपुरम की पूर्व थाना अंतर्गत बिठौली चौराहे के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी हो गया।
अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति रात को जा रहे थे जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिससे एक संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया। दूबे ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान कमलेश तिवारी के रूप में हुई जिसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त के अनुसार कमलेश के बाएं पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। फरार अपराधी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी तमंचा और स्कूटी बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर से एक दिन पहले कमलेश ने एक महिला की चेन भी लूटी थी। वहीं पुलिस ने इस बात पर भी आशंका जताई है कि बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन इसके पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनकी मुठभेड़ हो गई।