अल्मोड़ा: रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में श्री श्री माँ सारदा की 172वा पावन जन्मवर्षगाँठ उत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रातः बेला में मंगल आरती,वैदिक मंत्रोच्चार और भजन आयोजित किए गए।देश के अनेक हिस्सों से आए और स्थानीय भक्तों ने आयोजित हवन में हिस्सा लियाऔर पुष्पांजलि अर्पित की। दोपहर में भंडारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद जी ने आगंतुकों का स्वागत किया और अपने संबोधन में मां शारदा के जीवन से पवित्रता,करुणा,सेवा ओर भक्ति की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।