For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
महाकुंभ 2025  क्या अगले 15 दिन में प्रयागराज जाना आसान होगा   देखे रूट मैप

महाकुंभ 2025: क्या अगले 15 दिन में प्रयागराज जाना आसान होगा?, देखे रूट मैप

02:31 PM Feb 12, 2025 IST | editor1
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या अब भी कुंभ जाना आसान है? क्या 12 फरवरी की माघी पूर्णिमा के बाद कुंभ जाने का सही समय है? क्या अगले 15 दिनों में कुंभ यात्रा सुगम होगी?

Advertisement

Advertisement

बीते दिनों में भयंकर ट्रैफिक, लेकिन अब राहत

Advertisement

बीते 72 घंटों में प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। आठ घंटे की यात्रा 16 से 24 घंटे तक लंबी हो गई थी। कई श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने के लिए 10 से 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। मध्य प्रदेश से आने वाले कई श्रद्धालुओं को तो 200 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने रोककर वापस जाने की सलाह दी थी। लेकिन आस्था के आगे न भीड़ रुक सकी, न ही कोई और बाधा।

Advertisement

अब खुल चुके हैं सभी प्रमुख मार्ग
अब हालात सामान्य हो रहे हैं। यूपी पुलिस ने बताया कि कुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्ग सुचारू रूप से चालू हैं। पिछले कुछ घंटों में यातायात सामान्य बना हुआ है और भीड़ में भी कमी आई है।

काशी से प्रयागराज

अब वाराणसी से संगम नगरी जाना आसान हो गया है। आप हनुमानगंज, अंडवा और झूसी मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। गूगल मैप के अनुसार, इन मार्गों पर ट्रैफिक नहीं है।

जौनपुर से प्रयागराज

अगर आप जौनपुर से कुंभ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो दमरुवा, मछलीशहर, कुवरपुर, मुगरा बादशाहपुर और झूसी होते हुए जा सकते हैं। यह मार्ग अब पूरी तरह से खुल चुका है, जिससे आप लगभग तीन घंटे में प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

रीवा से प्रयागराज

रीवा से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी राहत की खबर है। मनगवा, टिकुरी, घुमा, कीडगंज होते हुए मात्र 2 घंटे 48 मिनट में संगम नगरी पहुंचा जा सकता है।

लखनऊ से प्रयागराज:

लखनऊ से आने वाले श्रद्धालु पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और एनएच-731 के जरिए कुंभ मेले तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस मार्ग पर कोई जाम नहीं है और लगभग 5 घंटे में प्रयागराज पहुंचा जा सकता है।

संगम नगरी में जाम का झाम नहीं

प्रयागराज शहर के अंदर भी ट्रैफिक की स्थिति सामान्य हो रही है। बालसन चौराहा और सहसों चौराहा अब पूरी तरह से खुले हैं और श्रद्धालु आसानी से आ-जा सकते हैं।

पुलिस का पुख्ता इंतजाम, हर रास्ते पर निगरानी

यूपी पुलिस ने सभी प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है। ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और श्रद्धालुओं से अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करने की अपील की जा रही है। वॉट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से हर गली और चौराहे की वीडियोग्राफी की जा रही है, ताकि यातायात की स्थिति को बेहतर बनाए रखा जा सके।

क्या अब कुंभ जाना आसान है?

अगर आप अगले 15 दिनों में कुंभ जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय है। भीड़ अब नियंत्रित हो रही है और प्रमुख मार्ग सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों के चलते श्रद्धालु अब बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

Advertisement