For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
महाकुंभ की भगदड़   मैंने अपनी मां को खो दिया  भगदड़ में मेरी जिंदगी बदल गई

महाकुंभ की भगदड़: 'मैंने अपनी मां को खो दिया, भगदड़ में मेरी जिंदगी बदल गई'

12:32 PM Jan 29, 2025 IST | editor1
Advertisement

प्रयागराज में महाकुंभ में मंगलवार की रात एक दर्दनाक भगदड़ की घटना घटी। इस घटना में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह भगदड़ संगम नोज पर भीड़ के चलते मची थी, जो कि एक बड़े पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम था।

Advertisement

Advertisement

पीड़ितों के अनुभव

Advertisement

इस घटना के समय वहां मौजूद रहे कुछ पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। बिहार के औरंगाबाद से सूरज यादव ने बताया कि वह 12-13 लोग गंगा स्नान करने आए थे, लेकिन भगदड़ में उनकी मां दबकर मर गई। उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही दर्दनाक अनुभव था।

Advertisement

पत्नी की मौत हो गई, मैं आधे घंटे भीड़ के नीचे दबा रहा…'

घटना में अपनी पत्नी को खो चुके फूलचंद विश्कर्मा ने बताया कि रात को हम गंगा में नहाकर निकले तो देखा उधर से गेट खुल गया है। दोनों ओर से पब्लिक थी. लोग एक दूसरे को रौंद रहे थे। मेरी पत्नी की मौत हो गई और मैं आधे घंटे भीड़ के नीचे दबा रहा।

'आदमी पर आदमी गिरते गए, कोई उठा नहीं पाया'

औरंगाबाद से ही आए विनय कुमार नाम के एक शख्स ने बताया कि कुछ लोग घाट की तरफ जा रहे थे। इतने में आगे बढ़े कुछ लोग पीछे की ओर लौटने लगे। इधर से जा रहे लोगों ने धक्का दिया तो कोई बाहर ही नहीं निकल पाया और उस जगह कोई पुलिस नहीं थी। इस दौरान भीड़ में लोग गिरे और फिर आदमी पर आदमी गिरते गए। कोई उठा नहीं पाया और दबकर लोगों की मौत हो गई।

भगदड़ का कारण

महाकुंभ में भगदड़ का कारण बैरिकेडिंग का एक हिस्सा गिर जाना बताया जा रहा है। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और कई श्रद्धालुओं का सामान गिर गया, जिससे अव्यवस्था फैल गई। लोग एक दूसरे को रौंदते गए और कई लोग घायल हो गए हैं।

राहत और बचाव कार्य

इस हादसे के बाद पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक 19.94 करोड़ लोग लगा चुके गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन ने घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।

Advertisement
×