प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी की की सुबह 1 बजे भगदड़ मचने की सूचना है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।घटना के कारणजानकारी के मुताबिक, डायवर्जन किए गए घाटों पर लोग जाना नहीं चाह रहे थे। सभी को संगम पर स्नान करना था, जिसकी वजह से एक ही जगह पर ओवर क्राउडिंग हो गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।राहत और बचाव कार्यघायलों को महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में लाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि कोई भी संगम घाट की तरफ न जाए। लोग जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करें।सुरक्षा व्यवस्थासंगम पर भगदड़ के बाद एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। कमांडो ने जेटी के आसपास को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही शहर की सड़कों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब संगम की ओर भेजा जा रहा है। संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा जवानों को बढ़ाया जा रहा है।