For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
mahakumbh  महाकुंभ में बसंत पंचमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब  लाखों ने फिर किया अमृत स्नान  दिखा भव्य नजारा

Mahakumbh: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लाखों ने फिर किया अमृत स्नान, दिखा भव्य नजारा

02:42 PM Feb 03, 2025 IST | editor1
Advertisement

प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य नजारा देखने को मिला जहां बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। महाकुंभ में सबसे पवित्र अनुष्ठान माना जाने वाला बसंत पंचमी के इस पर्व पर देश-विदेश से संत साधु सब संगम तट पर एकत्रित हुए थे।

Advertisement

Advertisement

सोमवार को सुबह होते ही अखाड़े के महामंडलेश्वर और संतों ने अपनी पारंपरिक शोभायात्रा के साथ संगम में डुबकी लगाई। करीब सुबह 5:00 बजे अमृत स्नान का शुभारंभ हुआ जहां लाखों लोग दिखाई दिए। योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन के लिए शून्य त्रुटि यानी किसी भी तरह की अव्यवस्था होने का निर्देश दिया ताकि पिछले स्नान में हुई भगदड़ जैसी घटना दोबारा ना हो।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा अब तक 33 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु इस महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं और सिर्फ सोमवार को ही 5 करोड लोगों ने स्नान किया है। यह महाकुंभ के सबसे महत्वपूर्ण स्नान में से एक माना जाता है।

बताया जा रहा है कि संन्यासी, बैरागी और उदासीन संप्रदायों के अखाड़े ने एक निश्चित क्रम में संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का कहना है की गंगा यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में स्नान करके सभी बदल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कड़ी सुरक्षा और हाईटेक निगरानी

2019 के अर्धकुंभ के अनुभव को ध्यान में रखते हुए, इस बार महाकुंभ में सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है।
मेला क्षेत्र की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए 3,000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
25 सेक्टरों की निगरानी कुंभ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।
30 पांटून पुल और मुख्य बैरिकेडिंग इलाकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर खुद सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं।

आने वाली बड़ी स्नान तिथियां

महाकुंभ में अमृत स्नान के अलावा तीन और महत्वपूर्ण स्नान तिथियां हैं:

12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महाशिवरात्रि) - इस दिन महाकुंभ का समापन होगा।
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इन खास ज्योतिषीय संयोगों पर गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को बसंत पंचमी स्नान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ धर्म, आस्था और सनातन संस्कृति का महापर्व है, और इसे पूरी भव्यता और पवित्रता के साथ मनाया जा रहा है।

महाकुंभ का यह अमृत स्नान ऐतिहासिक रहा, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। सरकार की सख्त व्यवस्थाओं के कारण यह आयोजन बिना किसी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अब अगला प्रमुख स्नान 12 फरवरी(माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को होगा।

Advertisement
×