अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

गाजियाबाद फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत

02:20 PM Mar 28, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी में एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घटना इतनी भयावह थी कि तेज धमाके से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पहुंची, लेकिन तभी मृतकों के परिजन भी आ गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे, जिसके कारण यह घटना घटी। गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बॉयलर फटने की वजह क्या थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान अनुज, योगेंद्र और अवधेश के रूप में की, जो जेवर, भोजपुर और मोदीनगर के निवासी थे। वहीं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है, और मृतकों के परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement