For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट में किया गया बड़ा बदलाव  नई जानकारियां की गई अपलोड

उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट में किया गया बड़ा बदलाव, नई जानकारियां की गई अपलोड

07:17 PM Jul 02, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

अभी तक पुराने तरीके से चल रही उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की वेबसाइट में बड़ा बदलाव किया गया है । वेबसाइट में नई जानकारी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक एवं परिषद के सचिव, अपर सचिव की फोटो भी अपलोड हो गई है।

Advertisement


वेबसाइट में अपलोड की गई सामग्री को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में पढ़ा जा सकता है। उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के अलावा यूटीईटी, डीएलएड, एनएसएस की बी व सी प्रमाणपत्र एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा तथा आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा कराता है।

Advertisement


परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीवोवी.इन है। वेबसाइट का इंटरफेस परिषद ने पूरी तरह बदल दिया है। वेबसाइट में परिषद में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की कुल संख्या, उन्हें मिलने वाले वेतन की जानकारी दी गई है।

Advertisement

इसके साथ ही परिषद पर खर्च होने वाले बजट के अलावा परिषद के विभिन्न अनुभवों की एक साल में कार्य योजना की पूरी जानकारी वेबसाइट में अपडेट की गई है।

परीक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने, हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र व प्रमाण पत्र में त्रृटि वाले नामों के संशोधन करने की प्रक्रिया की जानकारी भी वेबसाइट में दी गई है।

Advertisement

परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि वेबसाइट में काफी कुछ बदलाव किया गया है। पहले पुरानी वेबसाइट थी। नई वेबसाइट में परिषद की तमाम जानकारी दी गई है। काफी कुछ जानकारी परिषद से संबंधित मिल जाएगी। हिंदी व अंग्रेजी दोनों वर्जन में वेबसाइट को देखा जा सकता है।

Advertisement
Tags :