श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय पासवान उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की वजह भी बताई। आरोपी ने खुलासा किया कि वह मृतका के साथ प्रेम संबंध में था। लेकिन पारिवारिक दबाव और प्रेमिका के व्यवहार से परेशान होकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा, "साहब, मुझसे गलती हो गई, माफ कर दो।"हत्या का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी8 दिसंबर को इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव के पास सांधी नाले के किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन 10 दिसंबर को मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि यह शव उसकी पत्नी का है। मृतका के पति ने विजय पासवान पर हत्या का शक जताया।पुलिस ने जांच तेज की और 25 दिसंबर को आरोपी विजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान विजय ने बताया कि वह महिला को अपने परिवार के साथ रहने के लिए समझा रहा था, लेकिन वह नहीं मानी। उसने महिला को बाइक पर सेमगढ़ा ले जाकर हत्या कर दी और शव को सांधी नाले के पास फेंक दिया।मोबाइल बना हत्या का अहम सुरागपुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल बरामद किया, जो इस मामले में अहम सबूत बना। मोबाइल में मौजूद जानकारियों ने विजय के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में पुलिस की मदद की।मामले की जांच जारी, क्षेत्र में दहशतइस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।