यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहे छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, 13 अगस्त को लौटना था वापस
डोईवाला: डोईवाला में एक होनहार मेडिकल छात्र, हर्ष सैनी, जो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। हर्ष का शव उसके घर के कमरे में पाया गया, जो उत्तराखंड के देहरादून जिले के प्रेमनगर गुरुद्वारा रोड पर स्थित है। 22 वर्षीय हर्ष एमबीबीएस के चौथे वर्ष में था और हाल ही में कांवड़ यात्रा से लौटा था। उसे 13 अगस्त को वापस यूक्रेन जाना था, लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गई।
शनिवार सुबह, हर्ष के पिताजी जब उसे जगाने गए, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो खिड़की से झांक कर देखा। पिता ने अपने बेटे को अचेत अवस्था में पाया। जल्दबाजी में दरवाजा तोड़कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हर्ष सैनी पिछले महीने ही यूक्रेन से अपने घर आया था और 13 अगस्त को उसे वापस लौटना था। डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर्ष एक मिलनसार और पढ़ाई में अव्वल छात्र था। उसकी मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। हाल ही में हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे हर्ष की अचानक मौत से सभी हैरान हैं।