अल्मोड़ा। दुनियाभर के सबसे मसहूर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने यूजर्स की सुविधा और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स 'मैसेज योरसेल्फ' (Message Yourself) को जारी कर दिया है। इस विकल्प की मदद से आप अपने जरूरी नोट्स, रिमाइंडर, फोट, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं और खुद को मैसेज भी भेज सकते हैं। इस फीचर की वजह से लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल से फोटो-वीडियो और डाटा को आसानी से शेयर किया जा सकता है। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए जारी किया गया है।इस फीचर का उपयोग करने के लिए लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करना है। अब एप की स्क्रीन में लोअर राइट कोर्नर पर एक्सन बटन पर क्लिक करें। अब यहां आपको ऊपर की तरफ कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखाई देगी, नए अपडेट के बाद आपको यहां आपका कॉन्टैक्ट दिखाई देने लगेगा। इस कॉन्टैक्ट पर टैप करें और फिर चैट शुरू कर सकते हैं। यहां से आप खुद को मैसेज भेज पाएंगे।