दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री, बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सत्ताधारी NDA के प्रमुख घटक दल के चिराग पासवान ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री को पूरी तरह से गलत बताया है। चिराग के अनुसार जहां भी सरकारी नियुक्तियां होती हैं, वहां आरक्षण के प्रावधानों का पालन किया जाना चाहिए। जल्द ही वह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से चर्चा कर सकते हैं।बताते चलें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में लेटरल एंट्री की व्यवस्था के तहत 45 पदों पर विशेषज्ञों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। लेटरल एंट्री के अंतर्गत बिना यूपीएससी एग्जाम दिए अभ्यर्थी विभिन्न मंत्रालयों में सचिव और उपसचिव की नियुक्ति पा सकते हैं। इसी को लेकर इन दिनों राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है।