Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
संवाददाता। मैडी मोहन कोरंगा
* मोहन सिह कोरंगा का हुआ निर्विरोध निर्वाचन
शान्तिपुरी। ग्राम जवाहरनगर निवासी मोहन सिह कोरंगा (लख्खा) का उत्तराखंड बॉलीबाल एसोसिएसन के पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जानकारी देते हुऐ नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव मोहन सिह कोरंगा (लख्खा ) ने बताया कि देहरादून में उत्तराखंड बॉलीबॉल ऑफिस के देहरादून ऑफिस में हुऐ आम चुनाव में निर्विरोध रूप से उन्हें संयुक्त सचिव चुना गया। उन्होने कहा कि वह पद की गरिमा रखते हुऐ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। कहा कि वह उत्तराखंड बॉलीबॉल एसोसिएसन के उच्च पदाधिकारियों के साथ मिलकर उत्तराखंड बॉलीबॉल को आगे बढाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण युवाओं को बॉलीबॉल के खेल से जोडकर उनके खेल में निखार लाना उनका पहला उद्देश्य है।
उनकी निर्वाचन में कमलेश काला, निश्चल जोशी, जिपंस विनोद कोरंगा,उप प्रधान धन सिह कोरंगा, राजेन्द्र सिह पटवाल, नारायण कोरंगा, सोनू कार्की, आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।