अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

मोटापा और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भारत में आया माउंजारो इंजेक्शन

11:17 AM Mar 21, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

भारत में डायबिटीज और मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए एली लिली एंड कंपनी ने माउंजारो नामक इंजेक्शन को भारत में लॉन्च किया है, जो टाइप 2 डायबिटीज और वजन घटाने में मदद कर सकता है। यह दवा पहले से ही अमेरिका, यूके और यूरोप में लोकप्रिय है और अब भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होगी।

Advertisement

माउंजारो का सक्रिय घटक टीराजेप्टाइड है, जो जीआईपी और जीएलपी-1 रिसेप्टर्स को सक्रिय करता है। ये हार्मोन भूख को नियंत्रित करते हैं और खाने की मात्रा को कम करके शरीर में वजन घटाने में मदद करते हैं। क्लीनिकल ट्रायल के अनुसार, डाइट और एक्सरसाइज के साथ माउंजारो लेने पर उच्च खुराक पर 21.8 किलोग्राम तक और न्यूनतम खुराक पर 15.4 किलोग्राम तक वजन घटा। इसके अलावा, 33% मरीजों ने 25% से अधिक बॉडी वेट कम किया।

Advertisement

माउंजारो टाइप 2 डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों में A1C (ब्लड शुगर) को 2.4% तक कम कर सकता है, जिससे शुगर लेवल को नियंत्रित करना आसान हो जाता है। भारत में डायबिटीज के 101 मिलियन (10.1 करोड़) मरीज और मोटापे के 100 मिलियन (10 करोड़) मरीज हैं। यह समस्या न केवल वजन बढ़ने तक सीमित है, बल्कि इससे हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया जैसी 200 से अधिक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

Advertisement

माउंजारो शरीर में जीआईपी और जीएलपी-1 हार्मोन को सक्रिय करके भूख कम करता है, फैट बर्निंग बढ़ाता है और शुगर कंट्रोल में मदद करता है। SURMOUNT-1 और SURPASS क्लीनिकल ट्रायल्स में इसे बेहद प्रभावी पाया गया है। इन अध्ययनों में पाया गया कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में इस दवा के उपयोग से बेहतर ग्लाइसेमिक कंट्रोल हुआ और उनका वजन भी तेजी से कम हुआ।

माउंजारो को भारत में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन से मार्केटिंग की मंजूरी मिल चुकी है। यह जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा और उन वयस्कों के लिए एक प्रभावी उपचार साबित हो सकता है, जो वजन घटाने और डायबिटीज नियंत्रण के लिए डाइट और एक्सरसाइज के साथ अतिरिक्त सहायता की तलाश में हैं।

Advertisement
Advertisement