अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दाना साइक्लोन के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया गया रद्द, कोलकाता एयरपोर्ट भी 15 घंटे के लिए रहेगा बंद

03:23 PM Oct 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

भारत में 24, 25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। तूफान से पहले देश के कई हिस्से में रेल सेवाएं भी बाधित रहने वाली है। ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 घंटे के लिए सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच Cyclone Dana के तट से टकराने की आशंका है। इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी पड़ेगा मौसम विभाग में तटीय इलाकों को खासकर कोलकाता आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Advertisement

Advertisement

चक्रवात के दौरान हवा की अधिकतम स्पीड करीब 120 किलोमीटर तक हो सकती है।आईएमडी ने अपडेट देते हुए बताया है कि यह चक्रवात 13 किलोमीटर प्रति घंटे से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है यह पारादीप से लगभग 490 किलोमीटर दक्षिण पूर्व धामरा से 520 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।

चक्रवात के कारण तेज हवाएं और तेज बारिश होने की संभावना है इसलिए सभी फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो जाएगा। रेल मंत्री ने 23 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई जिसमें रेल सेवाओं पर चक्रवात दान के प्रभाव को कम करने के लिए तैयारी के बारे में बताया गया।

चक्रवात दाना को देखते हुए दो प्रमुख एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में यात्रियों को कोलकाता और भुवनेश्वर से आने वाली उड़ानों में व्यवधान के बारे में चेतावनी दी गई है। एयरलाइन का कहना है की वेबसाइट की मदद से फ्लाइट की स्थिति के बारे में अपडेट लेते रहें और टिकट कैंसिल होने की स्थिति में रिफंड वैकल्पिक बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

रेल सेवाएं प्रभावित:

विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी 25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article