Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा हवालबाग ब्लॉक के जीआईसी गोविंदपुर के समीप स्थित जंगल में भी तस्करों की नजर पड़ गई। तस्करों ने एक साथ दर्जन भर हरे बांज के पेड़ों पर आरी चला दी। स्कूल परिसर के नजदीक इस घटना पर पर किसी ना जिम्मेदारों की नजर पड़ी ना ही वन विभाग को पता लगा और न ही स्कूल ने अपनी ओर से कोई पहल ही की। जबकि पेड़ों को देख कर लग रहा है कि इन्हें कई दिन पहले काटा गया है।
अब मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हवालबाग ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज गोविंदपुर के आसपास जंगल लगा हुआ है। यह जंगल सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। लोगों के मुताबिक उन्हें जंगल में बांज के एक-दो खूंट दिखाई दिए। पास जाकर देखा तो एक के बाद 12 से अधिक पेड़ों पर आरी चलाई गई थी। लेकिन जंगल से कटे हुए पेड़ गायब मिले। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी वन विभाग तक भी पहुंची।
सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने आनन- फानन में मौका मुआयना किया। स्कूल परिसर के पास संरक्षित प्रजातिति के हरे बांज के पेड़ काटे जाने के बाद लोगों में नाराजगी भी है। स्कूल प्रशासन भी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहा है। हालांकि स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी विभाग जांच करने की बात कह रहा है। मौके पर रेंजर भी पहुंचे। इधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस क्षेत्र किस क्षेत्र में आता है अभी इसकी जांच करने की बात भी वन विभाग कर रहा है।