For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
mother dairy hikes milk prices  30 अप्रैल से मदर डेयरी ने बढ़ाए अपने दूध के दाम  ₹2 प्रति लीटर हुआ महंगा  जाने नई कीमतें

Mother Dairy Hikes Milk Prices: 30 अप्रैल से मदर डेयरी ने बढ़ाए अपने दूध के दाम, ₹2 प्रति लीटर हुआ महंगा, जाने नई कीमतें

07:59 AM Apr 30, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

दिल्ली एनसीआर और अन्य सभी बाजारों में मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर के बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 30 अप्रैल 2025 से लागू होगी अब लोगो को हर प्रकार के दूध के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी।

Advertisement


मदर डेयरी के अधिकारियों का कहना है कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण दूध की खरीद लागत में लगातार वृद्धि है। कुछ महीने में चार से ₹5 प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है जिससे डेरी पर आर्थिक दबाव पड़ रहा है।

Advertisement

इसके बाद ही फैसला लिया गया है ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो।

Advertisement


किस दूध की कितनी बढ़ी कीमतें?


फुल क्रीम दूध: 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड मिल्क: 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर
डबल टोन्ड दूध: 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर
गाय का दूध: 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड दूध (बल्क वेंडेड): 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर

Advertisement


आम आदमी पर असर


आपको बता दे कि इस बढ़ोतरी का असर मध्यम वर्ग और रोजाना दूध लेने वाले परिवारों पर पड़ेगा, जिन घरों में रोजाना 2 लीटर दूध की खपत होती है उन्हें महीने में 120 रुपए तक का अधिक खर्च देना होगा।


किसानों को मिलेगा फायदा


इस फैसले से हालांकि किसानों को उनके दूध का बेहतर मूल्य भी मिलेगा और इससे उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।


मदर डेयरी की यह कीमत वृद्धि भले ही आम उपभोक्ता के लिए बोझ हो सकती है, लेकिन यह खरीद लागत में वृद्धि और किसानों के हित को ध्यान में रखकर किया गया है।

Advertisement
Tags :