mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ट्रेन से दूध लेने के लिए नीचे उतरी थी मां  तभी चल पड़ी ट्रेन  गार्ड की मानवता ने जीत लिया दिल  देखिए वीडियो में

ट्रेन से दूध लेने के लिए नीचे उतरी थी मां, तभी चल पड़ी ट्रेन, गार्ड की मानवता ने जीत लिया दिल, देखिए वीडियो में

03:42 PM Jan 09, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी नजर आ रही है। उसकी आंखों में आंसू छलक रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला दूध लेने या किसी भी जरूरी काम से ट्रेन से उतरी थीं, लेकिन ट्रेन उसके बिना चल पड़ी।

Advertisement bjp-ad 25


इस वीडियो को साझा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि महिला ने दूध खरीदने के लिए ट्रेन छोड़ी थी और जब तक वह वापस लौटीं, ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


महिला ने तुरंत किसी रेलकर्मी या गार्ड से संपर्क किया। गार्ड ने महिला की समस्या समझकर ट्रेन को रुकने का इशारा दिया। इसके बाद महिला भागते हुए अपने कोच तक पहुंची और ट्रेन में चढ़ गईं।

Advertisement


इस भावुक पल से इंटरनेट पर हजारों लोगों का दिल छू लिया। एक यूजर ने लिखा, "यही वह भारत है जिसमें मैं रहना चाहता हूं संवेदनशील, दयालु और सहानुभूतिपूर्ण। गार्ड को सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए।

Advertisement

दूसरे ने लिखा, "मां सबसे बड़ी योद्धा होती है। उसकी सहनशीलता, धैर्य और प्रेम का कोई मुकाबला नहीं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "मानवता अभी भी जिंदा है।"


सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मानवीय संवेदनाओं को गहराई से झकझोर देते हैं। यह ना केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि दयालुता के भाव को भी बढ़ावा देते हैं। ऐसे वीडियो अक्सर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणा बनते हैं।

Advertisement
Tags :
×