पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने की बसंत पंचमी अवकाश 3 फरवरी को घोषित करने की मांग

अल्मोड़ा:: उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने प्रेस को जारी बयान…

अल्मोड़ा:: उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने प्रेस को जारी बयान में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि काशी के ज्योतिर्विदों द्वारा शास्त्रों में वर्णित व्यवस्था कर आधार पर बसंत पंचमी दिनांक 3 फरवरी को घोषित किया है और विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में इसकी व्याख्या दी गई हैऔर इसे शास्त्र सम्मत बताया गया है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 2 फरवरी को बसंत पंचमी को सार्वजनिक अवकाश तालिका में दिखाया गया है जो कि उचित नहीं है।
कहा कि इस पर पुनर्विचार किया जाना लोकहित में होगा।उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन अल्मोड़ा की ओर से उन्होंने कहा कि शास्त्र सम्मत आधार पर व लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए बसंत पंचमी अवकाश दिनांक 3 फरवरी सोमवार को घोषित किया जाय। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जनभावना के दृष्टिगत शासन व सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।