यूपी उपचुनाव में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर, साथ में दिखाई दी बहू भी
यूपी के उप चुनाव के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स अब शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया जिसमें नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह होल्डिंग एक भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया है।
इस होल्डिंग में मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। इस होल्डिंग को भाजपा कार्यकर्ता चौधरी विवेक बालियान ने लगाया है होल्डिंग पर लिखा है - 'श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन.' इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. हालांकि राज्य में बीते कुछ दिनों से पोस्टर पालिटिक्स जमकर हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के बाद या पोस्टर पॉलिटिक्स अब ज्यादा तेज हो गई है। इस दौरान सपा के तमाम नेताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए लेकिन अब नेताजी का पोस्टर बीजेपी के बाहर लग जाने से काफी चर्चाएं हो रही है। नेता जी की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में है और सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
अपर्णा यादव ने अटकलें को तभी विराम लगा दिया था जब उनकी नाराजगी खुद सुर्खियों में छाई हुई थी। सपा के साथ संपर्क में होने का दावा उन्होंने उस समय किया था। बाद में अपर्णा यादव ने खुद कहा था कि उन्होंने महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद संभाला है।
बता दें कि अपर्णा यादव, जिन्होंने 2022 में बीजेपी का दामन थामा था, उनके नेताजी से जुड़ाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।वह नेताजी के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। बीजेपी में आने से पहले वह समाजवादी पार्टी में थीं।