For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
लमगडा के स्वतंत्रता सेनानी का गांव मुनगल आज भी सड़क सुविधा से है वंचित  मांग को लेकर विधायक से मिले ग्रामीण

लमगडा के स्वतंत्रता सेनानी का गांव मुनगल आज भी सड़क सुविधा से है वंचित, मांग को लेकर विधायक से मिले ग्रामीण

08:41 PM Sep 29, 2024 IST | editor1
Advertisement

Mungal, the village of freedom fighter of Lamgada, is still deprived of road facilities, villagers met the MLA regarding the demand.

Advertisement

अल्मोड़ा:: स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बचीराम जोशी के नाम से ग्राम मुनगल आजादी के 7 दशक बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है।

Advertisement


मोटरमार्ग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते दिनों एक बैठक आहूत की।
जिसमें टकोली बैण्ड से ग्राम मुनगल तक साढ़े तीन किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण से सम्बंधित विषय पर चर्चा की गई ।

Advertisement


ग्रामीणों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायक का गांव व वंशज आज भी विकास के युग में सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। और सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी स्वर्गीय बच्चीराम जोशी के नाम से ही उक्त सड़क का निर्माण किया जाय जो कि मांग शासन प्रशासन स्तर पर बरसों से लम्बित पड़ी हुई है।


ग्रामीणों ने इस बताया कि इस संबंध में विधायक मोहन सिंह महरा से भी मुलाकात की गई है। विधायक से मिलने वालो में ग्राम प्रधान मोहन जोशी, मुन्ना जोशी, नवीन जोशी, सुभाष जोशी,प्रेम जोशी, गोपाल जोशी आदि लोग थे।

Advertisement
Tags :
×