Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, जिलाधिकारी नैनीताल ने गुरुवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 1 जुलाई को नैनीताल जिले में कई जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ जगहों पर गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश के तेज से बहुत तेज दौर (ऑरेंज अलर्ट) की संभावना भी जताई गई है।
जिलाधिकारी वंदना ने अपने आदेश में सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, और निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक अगस्त के लिए अवकाश की घोषणा की है।
वर्तमान में जिले के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदियों, नालों, और गधेरों में पानी का स्तर बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया है।