For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
नैनीताल  बीडी पांडे अस्पताल में मरीज के साथ अभद्रता

नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल में मरीज के साथ अभद्रता

04:57 PM Sep 18, 2024 IST | editor1
Advertisement

नैनीताल । नैनीताल के मल्लीताल धूपकोठी निवासी गुंजन ने राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल के इमरजैंसी में उन्हें बेहतर उपचार न मिलने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़ित गुजन ने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र लिखा है।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement


पत्र में गुंजन ने कहा है कि 14 सिंतबर की शाम को तीन बजे पेट में अधिक दर्द होने की शिकायत पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में लाए जहां पर मौजूद डाक्टर ने नर्स नेसे इंजेक्शन देने को कहा था लेकिन वह नर्स डाक्टर के कहने के बीस मिनट के बाद पहुंची,गुुंजन के मुताबिक परिजनों ने नर्स से उनकी (गुंजन) की हालत को गंभीर देखते हुए जल्द इंजेक्शन लगाने को कहा तो उसने मेरे परिजनों से अभद्रता कर दी और इंजेक्शन लगाना छोड़ बहसबाजी करना शुरु कर दी। गुंजन के मुताबिक नर्स के व्यवहार से वह खुद तथा परिजन काफी परेशान रहे। गुंजन ने पीएमएस से मामले की जांच करने की मांग की है। इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक तरुण टम्टा ने बताया कि मामला मेरी जानकारी मैं नहीं है दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement