Uttarakhand news नानकमत्ता– हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गोली मारकर हुए फरार
Uttarakhand news नानकमत्ता फायरिंग के दौरान घायल डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की मृत्यु हो गई है। आज सुबह डेरा प्रमुख तरसेम सिंह पर जबरदस्त फायरिंग की गई थी।
नानकमत्ता सितारगंज- नानकमत्ता फायरिंग में डेरा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी खटीमा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आज सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने डेरा के बाहर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आज सुबह तरसेम सिंह डेरा के परिसर में ही बैठे थे जहां पहले से घात लगाये दो बाइक सवारों ने उनके बाहर निकलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में उनके समर्थक उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में ले गए और उन्हें भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मौत की पुष्टि एसएसपी डॉ मंजूनाथ ने की है।एसएसपी डॉ मंजू नाथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है की हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये आठ टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।