For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में नंदादेवी मेला कल से  इस बार एडम्स मैदान में नहीं होंगे कार्यक्रम

अल्मोड़ा में नंदादेवी मेला कल से, इस बार एडम्स मैदान में नहीं होंगे कार्यक्रम

10:14 PM Sep 05, 2024 IST | editor1

Nanda Devi Fair in Almora from tomorrow, this time programs will not be held in Adams Maidan

Advertisement

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में नन्दा देवी का मेला 208 साल पूरे कर चुका है।

Advertisement


इस बार मेला कल यानि 6 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलेगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार एडम्स मैदान नही मिलने से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुछ कमी की गयी है।

Advertisement


मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नगर में नन्दादेवी के मेले को 208 साल हो गये है, मेला देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुचते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बार एडम्स इंटर कॉलेज का मैदान उपलब्ध नहीं होने से कुछ कार्यक्रमों में जरूर कटौती की गई है लेकिन बच्चों के कार्यक्रम यथावत रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि नंदादेनी मंदिर परिसर क्षेत्र मेले की भव्यता के अनुरूप जरूर छोटा है पर आयोजन पूरे उत्साह से होने जा रहा है। इस मौके पर कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में मेले के कलेंडर का विमोचन किया गया। और मेला कमेटी ने नंदादेवी मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई।

Advertisement
×