Nanda Devi Fair in Almora from tomorrow, this time programs will not be held in Adams Maidan अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में नन्दा देवी का मेला 208 साल पूरे कर चुका है।इस बार मेला कल यानि 6 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलेगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार एडम्स मैदान नही मिलने से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुछ कमी की गयी है।मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नगर में नन्दादेवी के मेले को 208 साल हो गये है, मेला देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुचते हैं।उन्होंने बताया कि इस बार एडम्स इंटर कॉलेज का मैदान उपलब्ध नहीं होने से कुछ कार्यक्रमों में जरूर कटौती की गई है लेकिन बच्चों के कार्यक्रम यथावत रखे गए हैं।उन्होंने कहा कि नंदादेनी मंदिर परिसर क्षेत्र मेले की भव्यता के अनुरूप जरूर छोटा है पर आयोजन पूरे उत्साह से होने जा रहा है। इस मौके पर कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में मेले के कलेंडर का विमोचन किया गया। और मेला कमेटी ने नंदादेवी मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई।