नंदादेवी अल्मोड़ा की रामलीला:कैकई हट के आगे हारे दशरथ, राम को वनवास प्रसंग देख रो पड़े दर्शक
Nandadevi Almora's Ramlila: Dashrath lost in front of Kaikai recalcitration, audience cried after watching Ram's exile incident.
अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस में कैकई- मंथरा संवाद, कैकई- दशरथ संवाद, राम वनवास की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर दशरथ कैकई संवाद, कैकई मंथरा संवाद और राम वनवास का भावपूर्ण मंचन देख दर्शक भावुक हो गए।
कैकई हट और जिद के आगे राजा दशरथ बेबस दिखे और बचन पालन करते हुए उन्हे कैकई की जिद के अनुरूप भरत को राजगद्दी और राम को वनवास देना पड़ा।
चतुर्थ दिवस की लीला का शुभारम्भ मोहन भंडारी और भरत नेगी द्वारा किया गया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा लीला प्रारम्भ होने से पूर्व सरस्वती वंदना का मंचन किया गया। सरस्वती का अभिनय जीविका पाठक द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना और सीता सहेली में हर्षिता पांडे, काजल थापा, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती, कोमल कांडपाल और रितिका परगाई, काव्या कांडपाल ने अभिनय किया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेर और रामलीला कमेटी संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे द्वारा अतिथियों को राम प्रसादी भेट स्वरूप प्रदान की। संचालन कमेटी के निवर्तमान सभासद और रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ने किया।
साज पर हारमोनियम में शेखर सिजवाली और अरशद अंसारी ने अपना सहयोग प्रदान किया। दशरथ के पात्र का अभिनय वरिष्ठ रंगकर्मी मोहन जोशी ने किया। कैकई के पात्र का अभिनय पुष्पा रौतेला, मंथरा राजेंद्र रौतेला, द्रोण नेगी, लक्ष्मण अविरल जोशी, सीता किरण परगई, कौशल्या प्रेरणा कांडपाल, सुमित्रा दीक्षा हर्बोला द्वारा किया गया। मुख्य आकर्षक दशरथ- कैकई संवाद के गायन को सभी दर्शकों ने बहुत सराहा।
पात्रों का मेकअप दानिश, राजू शर्मा द्वारा किया गया।
मंच पूजन नंदादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी, विनोद जोशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष और महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, हरीश बिष्ट, अतुल वर्मा, संदीप साह, दीपक वर्मा, महेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, राजकुमार बिष्ट, राजेश पलनी, मोहन जोशी आदि मौजूद थे।