For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड में निकली नौकरियां

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड में निकली नौकरियां

07:42 AM Feb 17, 2025 IST | editor1
Advertisement

चंपावत। आज नौकरी की खबर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, जनपद चम्पावत की ओर से है। दरअसल मुख्य चिकित्साधिकारी चंपावत की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, चम्पावत द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न संविदा के पदों पर चयन हेतु वॉक इन इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement jai-shree-college

विज्ञापन के अनुसार District Logistic Manager Drug Ware Housing के एक पद, Block Programme Manager के एक पद, Multi Rehabilitation Worker के एक पद, Audiometric Assistant के एक पद, Dental Hygenist के एक पद, Field Supervisor Immunization के एक पद,
District Epidemiologist के एक पद, District IEC, BCC Facilitator के एक पद, Lab Technician के दो पदों, NTEP Lab Technician Sputum Microscopist के एक पद और District Program Coordinator के एक पद पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है।

Advertisement

पद अनुसार आवश्यक शैक्षिक योग्यता और कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों से सम्बन्धित शैक्षिक योग्यता का विवरण विज्ञापन में भी उपलब्ध है। इन पदों पर चयन हेतु वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन पद अनुसार दिनांक 25 फरवरी 2025 तथा दिनांक 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। साक्षात्कार में प्रतिभाग करने हेतु प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पंजीकरण होगा तथा पूर्वान्ह 11 बजे से साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। रिक्तियों को बढ़ाने-घटाने अथवा निरस्त करने के समस्त अधिकार जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, चम्पावत के अधीन सुरक्षित रहेगा।

Advertisement

जानकारी के अनुसार वॉक इन इन्टरव्यू हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों के असत्य पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त कर दी जायेगी। साक्षात्कार के दौरान सभी अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होंगे। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, जनपद चम्पावत में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है अथवा आधिकारिक वेबसाइट www.champawat.nic.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता है।

Advertisement

Advertisement