For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बागेश्वर में कुदरत का कोहराम  आकाशीय बिजली ने ली 41 बकरियों की जान  गांवों में दहशत

बागेश्वर में कुदरत का कोहराम: आकाशीय बिजली ने ली 41 बकरियों की जान, गांवों में दहशत

10:32 AM Apr 13, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm
Advertisement

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। जहां एक ओर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली लोगों के लिए आफत बन गई है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में शनिवार को हुई भारी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने तीन ग्रामीणों की कुल 41 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Advertisement

प्राकृतिक कहर का सबसे ज्यादा असर कपकोट के जगथाना, पोथिंग और तोली गांवों में देखने को मिला, जहां बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भारी पशुधन हानि हुई। बकरियों की मौत के साथ-साथ कई मवेशी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में ग्रामीण जुटे हुए हैं। प्रशासन की ओर से मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है ताकि मुआवजा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और नियमानुसार प्रभावित पशुपालकों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अनुमान है कि इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले चमोली जिले के नंदप्रयाग में बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है, वहीं थराली क्षेत्र में भी भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ था।

बागेश्वर की यह घटना एक बार फिर यह संकेत दे रही है कि मौसम की मार से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन और पशुधन दोनों ही खतरे में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसे ही हालात बने रहने की चेतावनी दी है, जिससे सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत और बढ़ गई है।

Advertisement