कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की चौंकाने वाली वापसी, अर्चना पूरन सिंह हैरान
कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर धमाका होने जा रहा है। कपिल शर्मा का बहुप्रतीक्षित शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो अब तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा है। शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा और इसकी शुरुआत 21 जून से होने जा रही है।
शो के प्रोमो लगातार सामने आ रहे हैं और हर प्रोमो में कपिल दर्शकों के लिए कुछ नया और मजेदार लेकर आ रहे हैं। इस बार का प्रोमो तो कुछ ऐसा है जिसने शो की जज अर्चना पूरन सिंह को भी हैरान कर दिया है। असल में प्रोमो में वो शख्स नजर आया है जिसकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं कर रहा था।
कपिल शर्मा इस प्रोमो में अर्चना की आंखों पर पट्टी बांध कर उन्हें सेट पर लेकर आते हैं। अर्चना रास्ते में पूछती हैं कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। इस पर कपिल कहते हैं कि अर्चना जी ने लगातार दो सीजन हिट कराए हैं इसलिए चैनल की तरफ से उन्हें एक खास तोहफा दिया जा रहा है। अर्चना को लगने लगता है कि उन्हें शायद गाड़ी या घर जैसा कोई बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है। लेकिन जैसे ही कपिल उनकी आंखों की पट्टी हटाते हैं सामने नवजोत सिंह सिद्धू खड़े होते हैं। ये नजारा देख अर्चना बिल्कुल सन्न रह जाती हैं।
अर्चना पूछती हैं कि ये क्या सच में हैं या कोई मजाक चल रहा है। कपिल जवाब देते हैं कि ये बिल्कुल सच है। इसके बाद सिद्धू अपनी जानी-पहचानी शायरी के अंदाज में बोलना शुरू करते हैं। कपिल फिर मजाकिया लहजे में कहते हैं कि अब तो वक्त आ गया है कि अर्चना जी अपने मुंह पर पट्टी बांध लें क्योंकि अब ये आपको बोलने का मौका ही नहीं देंगे। इसके बाद कपिल अर्चना और सिद्धू एक ही फ्रेम में नजर आते हैं और कपिल बताते हैं कि हर शनिवार और रविवार अब ये शो आएगा और साथ में सिद्धू पाजी भी होंगे।
इस पर सिद्धू चुटकी लेते हुए कहते हैं कि फ्री का इलाज कोई नहीं कराता। जब फीस तय है तो शो भी हिट है। इस मजाकिया अंदाज में नए सीजन की झलक दिखाई गई है। शो में इस बार कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू नजर आएंगे। इसके अलावा कीकू शारदा कृष्णा अभिषेक और लंबे वक्त बाद लौटे सुनील ग्रोवर भी हंसी का तड़का लगाएंगे।
शो के इस सीजन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और सिद्धू की वापसी ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।