अल्मोड़ा। सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने संयुक्त रक्षा सेवा CDS और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी NDA परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही आयोग ने यूपीएससी एनडीए, सीडीएस परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सेना, वायुसेना और आर्मी में कुल 406 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। एनडीए की आर्मी विंग के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। एनडीए की एयरफोर्स और नेवल विंग व नेवल एकेडमी की 12वीं उत्तीर्ण कैडेट एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ पास किया होना चाहिए। इन पदों हेतु उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम CDS के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी IMA, इंडियन नेवल एकेडमी, एयरफोर्स एकेडमी, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए 457 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जो ट्रेनिंग कोर्स पूरा करके सेना, वायुसेना और नौसेना में ऑफिसर बनेंगे।यूपीएससी सीडीएस के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बीच नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं आवेदन न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण अथवा अंतिम सेमेस्टर का छात्र होना चाहिए। इसके पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर करना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है, जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक किया जा सकेगा। एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा के जरिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लोक सेवा आयोग की ओर जारी शेड्यूल के अनुसार इन परीक्षाओं का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।