कोटा में चाय पीते समय नीट स्टूडेंट की हार्ट अटैक से हुई मौत, गिरा अचानक जमीन पर और फिर नहीं उठा कभी
कोटा शहर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।इस बार फिर एक छात्र की जान चली गई। हालांकि उसने सुसाइड नहीं किया। बताया जा रहा है कि वह सवेरे लाइब्रेरी से बाहर आया और सड़क किनारे चाय पीने लगा कुछ देर बाद उसके हाथ से चाय का गिलास गिर गया और वह कुर्सी पर बैठा बैठा गिर गया।
अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला कुन्हाड़ी थाना इलाके का है।
पुलिस का कहना है कि 21 साल का तेजकरण गुर्जर राजस्थान के ही पाली शहर का रहने वाला था और कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रहा था। जल्द ही उसका एंट्रेंस एग्जाम भी होने वाला था। वह कुन्हाड़ी इलाके में किराए पर कमरे में रह रहा था।
कोचिंग के अलावा वह लाइब्रेरी जाकर सेल्फ स्टडी भी करता था।
पुलिस का कहना है कि वह आज सवेरे थोड़ी पढ़ाई करने के बाद लाइब्रेरी से बाहर आया और चाय पीने लगा।
प्रारंभिक जांच मे पाया गया की छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों का इंतजार किया जा रहा है।
उधर अस्पताल में पोस्टमार्टम की तैयारी भी हो गई है। इस घटना से फिर से कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने वाले घटनाक्रमों को हवा दे दी है।