For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कोटा में चाय पीते समय नीट स्टूडेंट की हार्ट अटैक से हुई मौत  गिरा अचानक जमीन पर और फिर नहीं उठा कभी

कोटा में चाय पीते समय नीट स्टूडेंट की हार्ट अटैक से हुई मौत, गिरा अचानक जमीन पर और फिर नहीं उठा कभी

03:09 PM Apr 15, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

कोटा शहर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है।इस बार फिर एक छात्र की जान चली गई। हालांकि उसने सुसाइड नहीं किया। बताया जा रहा है कि वह सवेरे लाइब्रेरी से बाहर आया और सड़क किनारे चाय पीने लगा कुछ देर बाद उसके हाथ से चाय का गिलास गिर गया और वह कुर्सी पर बैठा बैठा गिर गया।

Advertisement

अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला कुन्हाड़ी थाना इलाके का है।

Advertisement


पुलिस का कहना है कि 21 साल का तेजकरण गुर्जर राजस्थान के ही पाली शहर का रहने वाला था और कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रहा था। जल्द ही उसका एंट्रेंस एग्जाम भी होने वाला था। वह कुन्हाड़ी इलाके में किराए पर कमरे में रह रहा था।

Advertisement

कोचिंग के अलावा वह लाइब्रेरी जाकर सेल्फ स्टडी भी करता था।
पुलिस का कहना है कि वह आज सवेरे थोड़ी पढ़ाई करने के बाद लाइब्रेरी से बाहर आया और चाय पीने लगा।

Advertisement


प्रारंभिक जांच मे पाया गया की छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों का इंतजार किया जा रहा है।

उधर अस्पताल में पोस्टमार्टम की तैयारी भी हो गई है। इस घटना से फिर से कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने वाले घटनाक्रमों को हवा दे दी है।

Advertisement
Tags :
×