अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

नैनीताल में दरोगा की लापरवाही, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

03:37 PM Mar 26, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

नैनीताल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है, लेकिन जब खुद पुलिसकर्मी ही नियमों की अनदेखी करने लगें, तो जनता में आक्रोश बढ़ना लाजमी है। मंगलवार को तल्लीताल में एक दरोगा बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए। दिलचस्प बात यह रही कि वे सड़क पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए निकले थे, लेकिन खुद ही नियम तोड़ते दिखे। यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और देखते ही देखते तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया। लोग पुलिस पर तंज कसते हुए सवाल करने लगे कि जब कानून के रखवाले खुद ही नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है? कई लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले पुलिस को खुद यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, उसके बाद ही आम नागरिकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की कि जिस तरह आम लोगों के चालान काटे जाते हैं, उसी तरह इस दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मामला तूल पकड़ने पर एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस अपने ही अधिकारी पर वैसी ही सख्ती दिखाएगी, जैसी आम जनता पर करती है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement