गूगल पर कभी भी सर्च ना करें यह पांच चीजें, वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी
किसी काम को करने के लिए सही मुहूर्त से लेकर इंडियन, मैक्सिकन, इटैलियन और दुनियाभर की रेसिपी सीखने के लिए आप गूगल की हेल्प लेते है। गूगल के पास आपके हर समस्या का समाधान है और आपके हर सवाल का जवाब भी गूगल के पास है।
यही वजह है कि गूगल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। अगर कोई कुछ पूछना चाहता है या कुछ सीखना चाहता है तो वह तुरंत गूगल पर चला जाता है। मतलब गूगल है तो कहीं भी पहुंचना और कुछ भी जानना मुमकिन है। तकनीक से भरे इस आधुनिक युग में इंटरनेट पर हर चीज उपलब्ध है।
भले ही आप गूगल से हर सवाल पूछें, लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें आप गूगल में सर्च ना करें तो ही बेहतर होगा। क्योंकि गूगल पर इन चीजों को सर्च कर आप जेल भी पहुंच सकते हैं। आइये जानते हैं कि आपको गूगल पर क्या नहीं सर्च करना चाहिए।
गूगल पर ये 5 चीजों के बारे में कभी सर्च ना करें
- बम बनाने के बारे में
कोई अगर बम या हथियार बनाने से जुड़ी जानकारी के बारे में सर्च करता है तो उसे ये महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने से वह व्यक्ति सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ सकता है। - गर्भपात से जुड़ा सर्च न करें
लोगों को गूगल पर गर्भपात के बारे में खोज करने से बचना चाहिए, क्योंकि भारत में गर्भपात अवैध है। - क्राइम से जुड़ा सर्च
इसके अलावा लोगों को किसी आपराधिक गतिविधि और बलात्कार पीड़िता के नाम के बारे में खोज करने से बचना चाहिए - चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े सर्च
किसी को भी बाल शोषण से जुड़ी सर्च से बचना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति को जेल हो सकती है। - पायरेटेड वीडियो
ज्यादातर लोग गूगल पर फ्री मूवीज देखने की कोशिश करते हैं।अगर आप भी ऐसा करते हैं तो जरा संभल जाएं, क्योंकि अगर कोई फिल्म की पायरेसी करता हुआ या गूगल पर उसके बारे में सर्च करता हुआ पाया जाता है तो यह अपराध है. ऐसा करने पर व्यक्ति को कम से कम तीन साल की जेल हो सकती है। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।